किसानों का गुस्सा चरम पर, JIO के 1600 टावरों को किया क्षतिग्रस्त

किसानों का गुस्सा चरम पर, JIO के 1600 टावरों को किया क्षतिग्रस्त

DESK: कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा जीओ पर भी दिख रहा है. पंजाब में जीओ के करीब 9 हजार टावर है. इसमें से 1600 टावरों को किसानों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिसके कारण कंपनी परेशानी है. 


 जेनरेटर उठाया, बिजली किया बाधित

1600 टावरों के अलावे सैकड़ों टावरों का किसान बिजली की आपूर्ति किसानों ने रोक दिया हैं. इसके अलावे टावर के पास लगे जेनरेटर को किसान वहां से उठाकर कई गुरुद्वारा को दान कर दिए हैं. ये जीओ का जेनरेटर वहां पर अब चल रहा है. इसको लेकर बताया जा रहा है कि जीओ कंपनी ने पंजाब के सीएम से गुहार लगाई है. जिसके बाद सीएम ने टावरों को नुकसान पहुंचाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. लेकिन अब तक बताया जा रहा है कि पुलिस के किसान के खिलाफ कोई अब एक्शन नहीं लिया है. 


जीओ के खिलाफ गुस्सा

कृषि बिल के विरोध के बीच किसानों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार अंबानी और अडानी के लिए काम कर रही है. उनको फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही और किसानों की मांग को ठुकरा रही है. इसके कारण ही पंजाब और हरियाणा के किसानों ने कुछ दिन पहले ही जीओ की सेवा का बहिष्कार का एलान किया था. अब किसान टावरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. टावरों के नुकसान के कारण कई इलाकों में जीओ की सर्विस प्रभावित हुई है. बता दें दोनों कंपनी सफाई दे चुकी है कि कृषि बिल से इनका कोई लेना देना नहीं है. फिर भी गुस्सा किसानों का चरम पर है.