पंजाब की सभी सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, INDIA गठबंधन को बड़ा झटका

पंजाब की सभी सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, INDIA गठबंधन को बड़ा झटका

DESK: लोकसभा चुनाव 2024 में होना है लेकिन इससे पहले इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने दिया है। अब पंजाब की सभी 13 सीटों पर अकेले आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस बात का ऐलान आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया है। 


पंजाब की सभी 13 और चंडीगढ़ की 01 लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी अकेले  चुनाव लड़ेगी। बहुत जल्द सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने जनता से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। केजरीवाल ने कहा कि दो साल पहले आपने अपना आशीर्वाद दिया था। आपने हमें 117 सीट में से 92 सीट दी। आपने पंजाब में इतिहास रचा था। वही आशीर्वाद लोकसभा में चाहिए।


केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले दो साल में बहुत काम किया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि 75 साल तक कांग्रेस ने शासन किया लेकिन कोई मुझे एक अच्छा काम बताएं जो कांग्रेस ने किया हो। उन्होंने लोगों से पूछा कि शिरोमणि अकाली दल का कोई अच्छा काम बताएं।