पंजाब के सीएम ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर खेद जताया, बोले..आप हमारे लिए आदरणीय हैं, चन्नी ने एक शेर भी पढ़ा

पंजाब के सीएम ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर खेद जताया, बोले..आप हमारे लिए आदरणीय हैं, चन्नी ने एक शेर भी पढ़ा

DESK: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खेद जताया है। दरअसल देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की। 


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की माध्यम से हुई इस अहम बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सुरक्षा में हुई चूक को लेकर खेद जताते हुए कहा कि आप हमारे लिए आदरणीय है। 


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आप जब पंजाब आए थे तब आपके दौरे के दौरान जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है। सीएम चन्नी ने इस दौरान प्रधानमंत्री के लिए एक शेर भी पढ़ते हुए कहा कि "तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि कयामत ना हो।"