सेना के जवानों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को मार गिराया, हथियार और गोला-बारूद बरामद

सेना के जवानों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को मार गिराया, हथियार और गोला-बारूद बरामद

DESK: कश्मीर के पुलवामा में आज सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है. जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. जवानों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी. आतंकियों के पास से एके 47, गोला और बारूद बरामद हुआ है. यह मुठभेड़ त्राल के गुलशनपोरा में हुई है. 

जवानों को देखते ही करने लगे फायरिंग

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जवानों को पता चला था कि इस एरिया में आतंकी छुपे हुए है. जिसके बाद जवान सर्च अभियान चला रहे थे. जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवावी कार्रवाई में जवानों ने तीनों  को मार गिराया. 

हिजबुल मुजाहिदीन के तीनों

मारे जाने के बाद तीनों आतंकियों की पहचान हो गई है. पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी उमर फैयाज लोन और आदिल बशीर मीर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित थे. तीसरा आंतकी फैजान अहमद भट्‌ट जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था. मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है. बता दें कि शनिवार को नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के बाद पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सेना के एक पोर्टर का सिर काटकर ले गई थी.