50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने वाला आदेश निरस्त, विरोध के बाद बदला फैसला

50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने वाला आदेश निरस्त, विरोध के बाद बदला फैसला

PATNA: बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपने उस आदेश को निरस्त कर दिया है जिसमें यह कहा गया था कि 50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जाएगा। दरअसल 23 अगस्त को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और रेल एसपी को एक पत्र जारी किया गया था जिसमें वैसे पुलिसकर्मियों के कामकाज के समीक्षा की बात कही गयी थी जिनकी उम्र पचास साल से ज्यादा है और वे शारीरिक रूप से फिट नहीं है।

 पुलिस मुख्यालय की ओर से भेजे गये इस पत्र में सिपाही से लेकर डीएसपी रैंक के सभी पुलिसकर्मियों की समीक्षा का निर्देश सभी जिलों के एसपी को दिया गया था। इस आदेश का बिहार पुलिस एसोसिएशन ने विरोध किया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने सरकार एवं पुलिस मुख्यालय को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी थी और आईजी मुख्यालय नैयर हसनैन खान से मुलाकत कर इस आदेश पर आपत्ति जतायी  थी। बिहार सैन्य पुलिस समादेष्टा कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है और कहा गया है कि पुराने आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।