पुल गिरने के मामले में 15 अभियंता निलंबित, मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन कंपनी ब्लैक लिस्टेड

पुल गिरने के मामले में 15 अभियंता निलंबित, मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन कंपनी ब्लैक लिस्टेड

PATNA: बिहार में पुल गिरने के मामले में बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में कुल 15 अभियंताओं को निलंबित किया गया है। वही दो इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिन अभियंताओं को सस्पेंड किया गया है उसमें ग्रामीण कार्य विभाग के 4 और जल संसाधन विभाग के 11 इंजीनियर्स शामिल हैं।


 2 कार्यपालक अभियंता, 4 सहायक अभियंता, 2 कनीय अभियंता समेत 15 इंजीनियरों को सस्पेंड किया गया है। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य में 9 पुल ध्वस्त हुए हैं जिसमें 6 पुल पुराने थे। 


मेंटेनेंस के अभाव में इन पुलों के ध्वस्त होने की बात सामने आई है। सभी 6 पुल गंडक छारी योजना से बना था। वही नदी की उड़ाही करने वाली मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। इस कंपनी को अब काम नहीं दिया जाएगा। वही ध्वस्त पुलों का निर्माण उड़ाही में लगे ठेकेदार करेंगे।