PUBG की लत ने पुजारी को बनाया चोर, शौक पूरा करने के लिए चुराई स्पोर्ट्स साइकिल

PUBG की लत ने पुजारी को बनाया चोर, शौक पूरा करने के लिए चुराई स्पोर्ट्स साइकिल

HYDERABAD: मोबाइल गेम PUBG युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्रा और युवा इस गेम के दीवाने हो गये हैं. PUBG की दीवानगी इतनी कि इसके चक्कर में पड़कर एक पुजारी चोर बन गया. हैदराबाद का एक पुजारी अपनी शौक पूरी करने के लिए महंगी स्पोर्ट्स साइकिल चोरी करने लगा. 

 

हैदराबाद पुलिस ने 19 साल के मंदिर के एक पुजारी को गिरफ्तार किया है, जिस पर महंगी स्पोर्ट्स साइकिल चुराने का आरोप है. बताया जा रहा है कि 19 साल के इस युवा पुजारी को पबजी गेम की लत लग गई थी. अपने शौक को पुरा करने के लिए वो लोगों की साइकिलें चोरी करने लगा. मौला अली के मंगापुरम कॉलोनी में रहने वाला पुजारी नंदुला सिद्धार्थ शर्मा ने वेद की पढ़ाई की है और पास ही के मंदिर में वो पुजारी है.


सिद्धार्थ अपनी मां के साथ रहता है. काफी समय से वो पास के मंदिर में पूजा कराता था. कुछ दिन पहले ही उसे पबजी मोबाइल गेम खेलने की बुरी लत लग गई. अपने शौक को पूरा करने के लिए अक्सर वो अपनी मां के साथ लड़ाई करता था. अपने शौक को पूरा करने के लिए जब घर से उसे पैसे नहीं मिले तो उसने पड़ोसियों की साइकिल चोरी करनी शुरू कर दी. 19 साल के इस पुजारी ने अब तक कुल 31 साइकिल चुराई है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके पास से 17 साइकिलें भी बरामद की है.