1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Oct 2022 08:58:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पिछले कुछ वर्षों से कोरोना सक्रमंण के कारण स्थिगित पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव एक बार फिर होने वाला है। इस चुनाव को लेकर तारीखों का आधिकारिक एलान मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रसाशन द्वारा किया जाएगा। हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली से लेकर छठ पूजा की छुट्टी खत्म होने के बाद चुनाव करवाया जा सकता है।
मालूम हो कि, इस चुनाव को लेकर निर्णय लेने से पहले कुछ दिन पूर्व ही सभी विभागों से छात्र - छात्राओं की सूची मंगवाई गयी थी। जिसके तहत कॉलेजों व विभागों से 90 प्रतिशत वोटर लिस्ट विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है। हालांकि, बीएन कॉलेज और कुछ अन्य पीजी विभागों से सूची अभी भी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद है की जल्द ही यह सूची भी दे दी जाएगी। वहीं, 90 प्रतिशत वोटर लिस्ट आने के बाद पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी मंगलवार को चुनाव की तिथि घोषित कर देंगे।
इस चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. खगेन्द्र कुमार को बनाया गया है। इसके पहले के चुनाव में भी प्रो. खगेंद्र ही मुख्य चुनाव अधिकारी थे। वहीं, इस चुनाव को लेकर सबसे अहम् जानकारी यह है कि इस बार के छात्रसंघ चुनाव में पीजी वोकेशनल के छात्र चुनाव मैदान में नहीं उतर सकेंगे, क्यूंकि अभी तक पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर वोकेशनल कोर्स में नामांकन नहीं हो सका है। स्नातकोत्तर वोकेशनल, एलएलबी व एलएलएम में पांच और छह प्रवेश परीक्षा होनी है। ऐसे में ये छात्र न तो अपना मतदान कर सकेंगे और न ही चुनाव मैदान में उतर सकेंगे। इन्हें, अगले छात्रसंघ चुनाव का इंतजार करना होगा।