PU की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने बांग्लादेश का झंडा लगाकर लिखा- हम आपको परेशान करना चाहते हैं

PU की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने बांग्लादेश का झंडा लगाकर लिखा- हम आपको परेशान करना चाहते हैं

PATNA: शनिवार की शाम हैकर्स ने पटना विश्वविद्यालय की बेवसाइट को हैक कर लिया। वेबसाइट पर बांग्लादेश का झंडा लगाकर हैकर्स ने एक मैसेज भी लिखा। मैसेज में लिखा गया कि हम आपको परेशान करना चाहते हैं। हमारी ओर से किए गए साइबर अटैक का आनंद लीजिए। हैकर्स की ओर से फ्लोट किए गए इमेज में टीम मेंबर का नाम भी कोड और बग के साथ लिखा गया।


दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश और दुनियाभर के हैकर्स एक्टिव हो गए हैं। उनकी नजर सरकारी विभागों और संस्थानों की वेबसाइट पर है। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर हैकर्स द्वारा सरकारी वेबसाइट को हैक किए जाने का खुफिया अलर्ट भी जारी हुआ है हालांकि, पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैकिंग से इसका संबंध अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। यूपी सरकार ने सभी सरकारी विभागों को हैकर्स से सावधान रहने के लिए कहा है।


बताया जा रहा है कि वेबसाइट मैनेज करने वाली एजेंसी को इसकी जानकारी दे दी गई है। साथ ही पुलिस में भी हैकिंग की शिकायत दर्ज कराई गई है। शनिवार की देर रात तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैकर्स के कब्जे से मुक्त नहीं कराया जा सका था। हैकर्स का मैसेज और बांग्लादेश का झंडा पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ब्लिंक करता रहा।