CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा, दो लोगों की मौत

CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा, दो लोगों की मौत

MURSHIDABAD: CAA और NRC को लेकर आज भारत बंद बुलाया गया है. कई जगहों पर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. पश्चिम बंगाल में CAA-NRC के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग जख्मी हुए है.  


मुर्शिदाबाद के जलांगी इलाके में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान टीएमसी नेता और स्थानीय लोगों में झड़प के बाद हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. वहीं एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है.


ख़बरों के मुताबिक टीएमसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर रोड जाम करके हंगामा और विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई और हिंसा भड़क गई. बवाल बढ़ने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.