जाधवपुर यूनिवर्सिटी में बाबूल सुप्रियो के साथ धक्का-मुक्की, राज्यपाल का भी घेराव

KOLKATA: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का विरोध हुआ है. कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई है. यूनिवर्सिटी में छात्रों ने बाबुल सुप्रियो का जबर्दस्त विरोध किया है.


एक कार्यक्रम में भाग लेने जाधवपुर यूनिवर्सिटी पहुंचे बाबुल सुप्रियो के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए 'बाबुल सुप्रियो वापस जाओ' के नारे लगाए. इस बीच बाबुल सुप्रियो धरने पर बैठ गये जिसके बाद उनके साथ छात्रों ने बदसलूकी भी की.


वहीं जाधवपुर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ धक्का-मुक्की के बाद बचाव करने यूनिवर्सिटी पहुंचे पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनकड़ का भी छात्रों ने घेराव किया. इस मामले पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्यपाल को आड़े हाथों लिया है.


TMC ने कहा, ’राज्यपाल राज्य में संविधान के संरक्षक हैं. वह निर्वाचित सरकार को बिना बताए बीजेपी नेता का बचाव करने चले गए. यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाला है.’ पार्टी ने कहा, ’सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल से यूनिवर्सिटी नहीं जाने का अनुरोध भी कियाबावजूद राज्यपाल वहां चले गए.