प्रोटेम स्पीकर बने जीतन राम मांझी, राज्यपाल फागू चौहान ने दिलाई शपथ

1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Nov 2020 12:05:20 PM IST

प्रोटेम स्पीकर बने जीतन राम मांझी, राज्यपाल फागू चौहान ने दिलाई शपथ

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों में से एक जीतन राम मांझी ने आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली. जीतन राम मांझी को राज्यपाल फागू चौहान ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. 

बता दें कि  राजभवन में एक सीमित कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई. प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद जीतन राम मांझी विधानसभा के पहले सत्र के दौरान सभी निर्वाचित सदस्यों को विधानसभा के सदस्यता की शपथ दिलाएंगे.

17 वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर से शुरू हो रहा है और प्रोटेम स्पीकर के तौर पर मांझी 23 और 24 नवंबर को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और तब तक स्पीकर पद की भूमिका मांझी के पास रहेगी.