DARBHANGA : इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. घटना लहेरियासराय थाना इलाके के मदारपुर की है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है, वहीं घटना के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी डीलर हर दिन की तरह बुधवार को भी घरवालों के साथ नॉर्मल तरीके से थे. तभी खुद को अकेला पाकर उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोली की आवाज सुन घरवाले और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, पर मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.