मो. फ़ारूक़ आज़म से मिले आरजेजेपी अध्यक्ष आशुतोष, विधानसभा चुनाव को लेकर की बातचीत

मो. फ़ारूक़ आज़म से मिले आरजेजेपी अध्यक्ष आशुतोष, विधानसभा चुनाव को लेकर की बातचीत

PATNA : राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार इनदिनों कई जिलों में लगातार दौरा कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद वह अपने संगठन को और भी ज्यादा मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज जेजेपी अध्यक्ष आशुतोष दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने दरगाह कमिटी ख्वाजा साहब ट्रस्ट व पूर्व कैबिनेट मंत्री हैदर आज़म के पिता मो. फ़ारूक़ आज़म मुलाकात की.


राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार और मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स के सदस्य मोहम्म फ़ारूक़ आज़म के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. पार्टी को मजबूत बनाने सहित कई रणनीतियों पर दोनों के बीच चर्चा हुई. बिहार विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.


आरजेजेपी अध्यक्ष आशुतोष इससे पहले गया और बेगूसराय समेत कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. सैकड़ों की संख्या में उनके कार्यकर्ता पार्टी के हाथ को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी एक बड़ा रोल निभाने जा रही है. आशुतोष इनदिनों लगातार बढ़ते अपराध के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ने सरकार के सामने किसान के मुद्दों को भी उठाने का काम किया था. माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन हैदर आज़म के पिता मो. फ़ारूक़ आज़म से मुलाकात के दौरान इन सभी मुद्दों पर भी बातचीत हुई.