1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Dec 2019 07:49:41 PM IST
- फ़ोटो
LUCKNOW: प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर एक गंभीर आरोप लगाया हैं. प्रियंका ने कहा कि यूपी पुलिस के कर्मी ने मुझे धक्का दिया और गला दबाया है. प्रियंका गांधी आज लखनऊ गई थी.
प्रियंका का आरोप
प्रियंका ने कहा कि अचानक पुलिस मेरी गाड़ी के सामने आ गई और मुझे रोक दिया. जब मैंने पूछा कि मुझे क्यों रोका जा रहा तो इसका जवाब भी नहीं दिया गया. वे यही कहते रहे कि आप नहीं जा सकतीं. इसके बाद मैं पदल चलने लगी तो एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरा गला पकड़ कर धक्का दे दिया. मेरा गला दबाया गया. मैं गिर गई जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मुझे उठाया.
गिरफ्तार रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी से मिलने जा रही थी
प्रियंका ने कहा कि मैं एसआर दारापुरी से मिलने गई थी. वे 70 साल के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं. उनको पुलिस ने फेसबुक पोस्ट लिखने के लिए घर से उठा लिया. वे 19 दिसंबर से ही पुलिस हिरासत में हैं, उनके परिवार के सदस्य परेशान हैं. मुझे उनसे मिलना था, इसलिए मैं पुलिस के रोके जाने के बाद भी बाइक से आगे बढ़ी, लेकिन पुलिस ने उसे भी रोक दिया. जिन्हें नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने के लिए गिरफ्तार किया गया हैं. बता दें कि प्रियंका यूपी में सीएए के विरोध में गिरफ्तार लोगों के परिजनों से जाकर मुलाकात कर रही हैं.