PATNA : इस वक्त बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लोजपा पारस गुट में बड़ा बदलाव किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने खेमे में बड़ा बदलाव करते हुए 7 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. लोजपा सांसद प्रिंस राज को बिहार प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि विकास रंजन उर्फ़ पप्पू सिंह को झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
चिराग पासवान की पार्टी से अलग होने के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस इन दिनों अपने खेमे को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने एक साथ 7 राज्यों में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. ललित नारायण चौधरी को इन्होंने उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. रवि गरुड़ को महाराष्ट्र, डॉ वीरेंद्र कुमार वैंग को उड़ीसा, रूपमकर को त्रिपुरा और अमित नरेश राठी को दादर नगर हवेली एवं दमन दीव की जिम्मेदारी दी है.
बीते दिन ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया था कि पशुपति कुमार पारस अतिशीघ्र देश के सभी प्रदेशों में नये प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया को पूरी करेंगे. रोज मिलने आने वाले देशभर के नेताओं से बात के दौरान वह लोजपा के संगठन को और भी मजबूत करने पर बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने स्व. रामविलास पासवान की विचार धारा को लेकर पूरे देश में पार्टी के संगठन का कार्यक्रम एवं सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया है.