राष्ट्रपति के पास भेजी गई मुकेश की दया याचिका, निर्भया के पिता ने फांसी में देरी के लिए केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार

राष्ट्रपति के पास भेजी गई मुकेश की दया याचिका, निर्भया के पिता ने फांसी में देरी के लिए केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार

DELHI: निर्भया के गुनहगार मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेज दी है साथ ही दया याचिका को ठुकराने की भी गुजारिश की गई है. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी दोषी मुकेश की दया याचिका ठुकरा दी थी साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय से दया याचिका को खारिज करने की सिफारिश भी की थी. 


आपको बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दिए जाने पर रोक लगा दी है. अदालत ने मुकेश की दया याचिका पर फैसला न होने के चलते तारीख को टालने का आदेश दिया है. इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर से हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान बताया गया था कि दोषियों को फांसी की सजा 22 जनवरी को नहीं दी जा सकती, क्योंकि मुकेश सिंह ने दया याचिका दायर की है. इससे पहले निर्भया के चारों गुनहगार मुकेश सिंह, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी दिया जाना तय हुआ था.


वहीं फांसी में हो रही देरी से निर्भया के माता-पिता बेहद नाराज हैं. निर्भया के पिता ने दिल्ली सरकार पर सारा ठीकरा फोड़ा है. निर्भया के पिता ने कहा कि दिल्ली सरकार तब तक सोई रही, जब तक हम लोग नहीं आगे बढ़े. निर्भया के पिता ने कहा कि अगर दिल्ली चुनाव से पहले दोषियों को फांसी नहीं दी जाती है तो इसके लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार होंगे.