राष्ट्रपति का अभिभाषण: पिछले सत्र में कई ऐतिहासिक कानून बने, नये दशक में नया अध्याय लिखेंगे, देखें LIVE

राष्ट्रपति का अभिभाषण: पिछले सत्र में कई ऐतिहासिक कानून बने, नये दशक में नया अध्याय लिखेंगे, देखें LIVE

DELHI: संसद के बजट सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार के एजेंडे को आगे रखा. प्रेसिंडेंट ने मोदी सरकार के किये गये कामों की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले सत्र में कई ऐतिहासिक कानून बने हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा के पहले सत्र में 7 दशकों का रिकॉर्ड बना है और नये दशक में सरकार नया अध्याय लिखेगी.


अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाये जाने की तारीफ की. प्रेसिडेंट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को बाकी लोगों की तरह अधिकार मिलना चाहिए. प्रेसिंडेंट ने ये भी कहा कि राम जन्मभूमि पर देश की परिपक्वता सराहनीय है.


अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार को नये भारत के निर्माण का जनादेश मिला है, नये भारत के विकास में नये अध्याय लिखे जाएंगे. वहीं देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रेसिडेंट ने कहा कि विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमजोर करती है.