SASARAM: खबर सासाराम की है, जहां प्रेमिका से मिलने आये एक युवक की शादी करा दी गई। घटना सासाराम के सिविल कोर्ट के पास की है। बताया जा रहा है कि पटना जिला के पालीगंज के रहने वाले प्रेमी और रोहतास के डालमियानगर की रहने वाली प्रेमिका दो साल से रिलेशनशिप में थे। एक मामूली मिस्ड कॉल से दोनों संपर्क में आये और इसके बाद प्यार परवान चढ़ने लगा।
समय के साथ दोनों में शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन बाद में लड़के के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। जिसके बाद प्रेमिका परेशान हो गई। वह बार-बार अपने प्रेमी को अपने पास बुलाना चाहती थी। लेकिन घर वालों के दबाव में प्रेमी मिलना जुलना छोड़ दिया। जिसके बाद प्रेमिका ने किसी बहाने से लड़के को सासाराम बुलाया तथा कोर्ट में शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। जिसके बाद प्रेमी इनकार करने लगा, देखते ही देखते सड़क किनारे भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों को माजरा समझते देर नहीं लगी और सिविल कोर्ट के पास एक शिव मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी गई।
इस दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और प्रेमिका तथा लोगों के दबाव के आगे प्रेमी मजबूर हो गया। किसी ने सिंदूर ले आया और भगवान के जयघोष के साथ लड़के ने अपनी प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद दोनों चले साथ साथ चले गए। थोड़ी देर के लिए यहां पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। लेकिन फिर सब सामान्य हो गया।