1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Tue, 21 Jun 2022 01:32:16 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: प्रेमिका से छुप-छुपकर मिलना युवक को महंगा पड़ गया। स्थानीय लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़कर सहदेई बुजुर्ग स्थित एक मंदिर में शादी करा दी, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के चकस्तूरी पंचायत के त्रिभुवाणी बाजितपुर गांव के शिव मंदिर का बताया जा रहा है।
प्रेमी युगल देसरी थाना क्षेत्र के माधवपुर गजपति गांव के रहने वाले वासुदेव शाह का बेटा प्रिंस कुमार है, जो सहदेई ओपी क्षेत्र के त्रिभुवाणी गांव के रहने वाले विश्वनाथ शर्मा की बेटी अनीता कुमारी से लंबे समय से प्यार करता था और छुप-छुपकर दोनों मिला करते थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रविवार की देर रात में अपनी प्रेमिका अनिता कुमारी से मिलने उसके घर पहुंचा था। जब दोनों रात में छुप-छुपकर मिल रहे थे, इसी दौरान लड़की के परिवार वालों ने दोनों को पकड़ा औऱ दोनों की पिटाई कर दी। सुबह जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो दोनों को पकड़ थाने ले आई। दोनों परिवार के लोग पहुंचे और आपसी सहमति बनी, जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल की पास के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करा दी गई।
इस अनोखी शादी को देखने के लिए मंदिर परिसर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। बताया यह भी गया है कि प्रेमी युगल प्रिंस कुमार और अनिता कुमारी दोनों की मुलाकात लगभग पिछले 6 महीनों से हो रही थी दोनों एक दूसरे से फोन पर संपर्क में था।