ARARIYA : सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल तय की है. लड़कियों की शादी 18 साल के बाद ही हो इसे लेकर जागरुकता अभियान कार्यक्रम चलाए जा रहा हैं, लेकिन इन सब के बीच इज्जत की दुहाई देकर नाबालिग लड़की की शादी सामाजिक पंचायत में जनप्रतिनिधियों के समक्ष होने का एक वीडियो रानीगंज में वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत का है.इस वीडियो में एक लड़का नाबालिक लड़की की मांग में सिंदूर डाल रहा है. इस वीडियो में कई लोगों के आलावे खरहट पंचायत के मुखिया बुद्धदेव विश्वास, सरपंच पति बिरेन मंडल, जीप सदस्य के पति संतोष विश्वास एवं अन्य ग्रामीण भी मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि पूर्णिया के कॉपरेटिव थाना क्षेत्र के एक गांव के एक लड़के की बहन की शादी खरहट पंचायत के एक गांव में हुई. इस कारण लड़का उस गांव में आते जाते रहता था. इसी बीच गांव के रहने वाली एक लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग हो गया और शादी की नीयत से दोनों युवक फरार हो गया थे.
लेकिन भागने के तीन दिन बाद लड़के ने युवती को वापस गितवास स्थित नहर पर छोड़कर भाग गया. इसके बाद लड़की के पिता ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गांव में पंचायत बैठा दिया और युवक के साथ ही साथ परिजनों को भी बुलाया गया. पंचायत के दौरान ही भरी पंचायत में युवक द्वारा युवती के मांग में सिंदूर डलवाकर शादी करवा दिया गया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया .
बताया जा रहा है कि 19जनवरी 2021 का यह वीडियो है और शादी के बाद युवती को युवक अपने साथ अपने घर लेकर चले गये. इस शादी को लेकर मुखिया बुद्धदेव विश्वास ने कहा कि प्रेम-प्रसंग के कारण शादी हुई है. मुखिया ने लड़की को बालिग होने का दावा किया है.