भ्रष्टाचार के आरोप में SSP सस्पेंड, पोस्टिंग के बदले लेते थे पैसा

भ्रष्टाचार के आरोप में SSP सस्पेंड, पोस्टिंग के बदले लेते थे पैसा

DESK: भ्रष्टाचार के आरोप में एक बार फिर यूपी के योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था में लापरवाह और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में फंसे प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया.

तमिलनाडु कैडर के आईपीएस

एसएसपी अभिषेक दीक्षित 2006 के बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उनके खिलाफ कई आरोप लगे है. जिसके बाद इस अधिकारी पर गाज गिर गई. अभिषेक दीक्षित राज्य प्रतिनियुक्त पर हैं. अब उनके स्थान पर लखनऊ में तैनात डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है. 

पोस्टिंग में लेते थे पैसा

एसएसपी को सस्पेंड करने को लेकर गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अभिषेक दीक्षित एसएसपी प्रयागराज के रूप में तैनाती के दौरान कई गंभीर आरोप लगे हैं, उन्होंने गंभीर अनियमितताएं की. सरकार के आदेश का सही से पालन नहीं किया और नहीं उससे लागू कर पाए. अभिषेक दीक्षित पर पोस्टिंग पैसा लेकर करते थे. जिसके से भ्रष्टाचार का बढ़ाया मिल रहा था. इसको लेकर कई शिकायत मिली थी. सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है.