जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 8 को गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती

जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 8 को गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती

DESK:  जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 8 लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. यह घटना प्रयागराज के अमिलहवा गांव की है.  कुछ दिन पहले ही लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई थी. 

सरकारी ठेका संचालक हिरासत में

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने सरकारी ठेका से शराब खरीदी थी. उसे बाद पीने के 2 घंटे के अंदर ही 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 की स्थिति गंभीर हो गई. 8 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गांव में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि अमिलहवा गांव में रोड पर रामबाबू जायसवाल का देशी शराब का सरकारी ठेका है. हर दिन शाम को वहां पर ग्रामीणों का मजमा शराब पीने के लिए लगता है. घटना की रात भी लोगों ने शराब पीने ले, लेकिन पीने के बाद सभी बेहोश होने लगे और मुंह से झाग निकलने लगा.

कई अधिकारी गांव में पहुंचे

घटना की सूचना मिलने के बाद प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का पहुंचे. पुलिस ने ठेका चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही लखनऊ में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद भी प्रशासन सजद नहीं था.