प्रवासी मजदूरों से भरी बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर; झारखंड जा रहे तीन की मौत, 23 घायल

प्रवासी मजदूरों से भरी बस की ट्रेलर से जोरदार टक्कर; झारखंड जा रहे तीन की मौत, 23 घायल

DESK :लॉकडाउन में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब घर लौट रहे झारखंड के मजदूरों के साथ बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 23 लोग घायल हैं। 5 मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।


हादसा छत्तीसगढ़  के बेमेतरा में हुआ है जहां पुणे से झारखंड जा रही मजदूरों से भरी बस को ट्रेलर ने टक्कर मार दी है। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गये।  रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर नांदघाट क्षेत्र में टेमरी गांव के पास पहुंची थी तभी सामने से आ रहे कोयले से लदे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्राइवर समेत कई मजदूर अंदर ही फंस गए। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका।


एक्सीडेंट में ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। घायलों को एंबुलेंस से बिलासपुर और नवागढ़ के हॉस्पिटलों में भेजा गया है।