PATNA: बिहार में सियासी जमीन तलाश कर रहे प्रशांत किशोर शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहे हैं। प्रशांत किशोर गांव-गांव घूमकर लोगों को सरकार की खामियां बता रहे हैं। पीके ने एक बार फिर से कह दिया है कि शराबबंदी से बिहार को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग महात्मा गांधी की दुहाई देते हैं शायद उन्हें पता नहीं है कि बापू शराबबंदी के पक्षधर कभी नहीं थे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी गलत है और बिहार में लागू शराबबंदी को खत्म कर देना चाहिए।
शराबबंदी पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे पहले दिन से बोलते रहे हैं कि शराबबंदी से बिहार और बिहार के लोगों को कोई फायदा नहीं है, इसका सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही उठाना पड़ रहा है। ऐसा कोई उदाहरण नहीं है कि किसी देश और राज्य में शराबबंदी लागू हुई हो तो वहां की सामाजिक और राजनीतिक उत्थान हुआ हो। उन्होंने कहा कि वे हर दिन लोगों के बीच खुले मंच से कहते हैं कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून को वापस लेना चाहिए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि बापू शराबबंदी के पक्ष में थे तो वे लोग बिल्कुल गलत बोलते हैं। जो लोग इस बात का दावा करते हैं कि महात्मा गांधी शराबबंदी के पक्षधर थे तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि बापू ने इसके बारे में कब और कहां कहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि शराब पीना बुरी बात है लेकिन इसे रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर कोशिश होनी चाहिए न कि कानून बनाकर उसे लागू कर देना चाहिए।