PATNA: जदयू ने प्रशांत किशोर को निकाल दिया है. इस तरह से निकाले जाने की उम्मीद प्रशांत किशोर को नहीं थी. लेकिन अब क्या प्रशांत किशोर इस अपमान का बदला लेंगे इस पर चर्चा होने लगी है. बताया जा रहा है कि इस अपमान का बदला प्रशांत बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के साथ काम करके नीतीश को नुकसान पहुंचाकर लेंगे.
इसको भी पढ़ें: नीतीश से जिसने लिया पंगा वो कहीं के नहीं रहे, क्या प्रशांत-पवन का होगा वही हाल
प्रशांत ने कहा- वक्त आने पर देंगे जवाब
नीतीश कुमार ने मंगलवार को जिस तरीके से प्रशांत किशोर को लेकर शब्दों का प्रयोग किया था इसके बाद प्रशांत ने ट्वीट किया था कि इसका जवाब समय आने पर दिया जाएगा. प्रशांत के ट्वीट को राजद के नेता मनोज झा ने रिट्वीट किया था. जिससे लग रहा है कि चुनाव में राजद प्रशांत के साथ काम कर सकती है.
2015 में राजद और जदयू के लिए किया था काम
2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए जदयू ने प्रशांत किशोर का सहारा लिया था. चुनाव में राजद-जदयू साथ-साथ थी. दोनों पार्टियों के लिए प्रशांत चुनावी रणनीति बनाए थे. जब महागठबंधन की सरकार बनी तो राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी. जिसके बाद गदगद लालू ने कई बार प्रशांत के साथ मिले और जब भी मिले तो गले जरूर लगाया. फिलहाल भी प्रशांत के साथ लालू के अच्छे रिश्ते हैं. तेजस्वी भी सीएम बनने को लेकर प्रशांत का सहारा ले सकते हैं. ऐसे में अगर जदयू को नुकसान होता है तो प्रशांत इसको अपना नीतीश को जवाब मानेंगे.