1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Dec 2019 10:50:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एनआरसी की तुलना डिमोनेटाइजेशन से की है. प्रशांत किशोर लगातार एनआरसी और सिटिजनशिप बिल का विरोध कर रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत से मुलाकात के बाद यह स्पष्ट किया था कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगी.
प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से नोटबंदी की याद को ताजा किया है. प्रशांत ने ट्वीट कर लिखा कि "राष्ट्रव्यापी एनआरसी का विचार नागरिकता के डिमोनेटाइजेशन (नोटबंदी) के बराबर है. जब तक आप अपनी नागरिकता साबित नहीं करते आपकी नागरिकता अमान्य है."
जेडीयू उपाध्यक्ष ने ट्वीट में आगे लिखा कि हम सभी अपने अनुभव से इस बात को जानते हैं कि एनआरसी बिल का खामियाजा सबसे ज्यादा गरीब और हाशिये पर जो लोग हैं. उनको भुगतना पड़ेगा.