ओडिशा के कारोबारी का बिहार में अपहरण, नवादा अपने ससुराल आया हुआ था रंगदारी नहीं देने पर वार्ड सदस्य को दबंगों ने मारा चाकू, सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, कहा..साथ जियेंगे साथ मरेंगे लेकिन शराबी पतियों के पास वापस नहीं जाएंगे बिहटा में जाम से त्राहिमाम: फजीहत के बाद पथ निर्माण मंत्री ने आनन-फानन में बुलाई अधिकारियों की बैठक कोलकाता के ट्रक ड्राइवर को जमुई की लड़की से हो गया प्यार, आधी रात मिलने पहुंचा तो लोगों ने कर दी पिटाई free smart phone distribution: 25 लाख स्मार्टफोन फ्री में बांटेगी सरकार, इसके लिए करना होगा यह काम Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में कल कैसा रहेगा मौसम..? पछुआ हवा से बढ़ेगी कनकनी...रात में गिरेगा तापमान bihar crime news: सारण में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने की कार्रवाई लड़की का पीछा कर रहा था मौलवी, विरोध किया तो धारदार कुल्हाड़ी से कर दिया हमला Corrupt Officer Suspended : शिक्षा विभाग से सीख ले परिवहन विभाग, छापा खत्म नहीं हुआ और करप्शन के आरोपी डीईओ को किया सस्पेंड, परिवहन विभाग ने DA केस के आरोपियों को आज तक नहीं किया निलंबित
01-Apr-2024 06:05 PM
By Vikramjeet
HAJIPUR: हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया हाई स्कूल में शिक्षक पर छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आज जमकर हंगामा किया और स्कूल में लगे बैनर पोस्टर को फाड़ डाला। आरोपी शिक्षक को छात्र-छात्राओं ने पकड़ लिया और स्कूल के कार्यालय में आरोपी शिक्षक को बंद कर दिया। इस बात की सूचना बच्चों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा बूझाकर मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन स्कूल के छात्र-छात्राओं में इस दौरान खासा आक्रोश देखने को मिला। वो आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में मैथ के शिक्षक विकास कुमार सिंह पिछले चार-पांच साल से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते आ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने छात्राओं के साथ छेड़खानी की।
इसी बात को लेकर गुस्साएं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर स्कूल के ऑफिस में बंद कर दिया और आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। हालांकि घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाकर आरोपी शिक्षक को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया और उसे लेकर थाने पर पहुंची।
नौवीं कक्षा की छात्राओं ने बताया कि विद्यार्थी क्लब का विशाल सर बाहर का टीचर है जो आकर स्कूल में पढ़ाता है। वही विकास सर लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करता है। लड़कियों ने विकास सर पर गंभीर आरोप लगाया कहा कि प्राइवेट पार्ट को छूते हैं। स्कूल के पूरे टीचर का यही हाल है। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होगी तो कल से स्कूल नहीं आएंगे। प्राचार्या से शिकायत करते हैं तो कहती है चुप रहो नहीं तो स्कूल की बदनामी होगी।
छात्राओं का कहना है कि हमलोगों के कैरेक्टर पर ऊंगली उठाया जाता है। शिकायत करने पर नाम काटने की धमकी दी जाती है। कैरेक्टर पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। बीस पच्चीस दिन से यह सब चल रहा है। मैथ के शिक्षक विकास सर पर गंभीर आरोप छात्राओं ने लगाया। विकास सर के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया। छात्र एकता जिन्दाबाद के नारे लगाये गये। जिला पदाधिकारी और स्कूल के प्राचार्या के खिलाफ भी बच्चों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि जब तक छात्राओं के साथ शोषण बंद नहीं होगा और आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक छात्र चुप नहीं बैठेंगे।
वही छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ के दौरान एक दारोगा के पिस्टल का मैगजीन गायब हो गया। इस आरोप में पुलिस ने एक छात्रा को हिरासत में लिया है जिसे थाने पर पूछताछ की जा रही है। राज किशोर उच्च विद्यालय के प्राचार्य रेणु कुमारी सिंह ने बताया कि शनिवार को मीटिंग में वो गई हुई थी और रविवार को स्कूल बंद था जब स्कूल आए तो मालूम चला कि कुछ बच्चों ने आवेदन दिया था लेकिन छुट्टी का टाइम हो गया था।
जिसके कारण बच्चों ने हंगामा उस दिन नहीं किया लेकिन आज स्कूल में कुछ बाहरी बच्चे आकर हंगामा करने लगे और क्लास रूम में घुसकर लड़कियों को बाहर निकाल कर ले गए। शिक्षक के द्वारा किए गए छेड़छाड़ मामले पर प्राचार्य ने चुप्पी साध ली। काफी देर बात कहा कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है। क्योंकि किसी भी लड़की ने आज तक इस बात की शिकायत मुझसे नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि 12 साल से यहां की प्राचार्या हूं लेकिन आज तक स्कूल में ऐसी घटना नहीं हुई थी। बच्चों के हंगामा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को थाना ले गई। औद्योगिक थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि स्कूल के शिक्षक पर कुछ छात्राओं ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी का पिस्टल का मैगज़ीन भीड़भाड़ में किसी ने ले लिया है।