रक्षा मंत्रालय में साध्वी प्रज्ञा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया कमेटी का सदस्य

रक्षा मंत्रालय में साध्वी प्रज्ञा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया कमेटी का सदस्य

DELHI : अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाली बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाले इस कमेटी में साध्वी प्रज्ञा को सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी में कुल 21 सदस्य हैं, जिसमें चेयरमैन राजनाथ सिंह के अलावा फारुक अब्दुल्ला, ए. राजा,  समेत साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का भी नाम शामिल है. 

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान हमेशा सुर्खियों में रहता है. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बयान के बाद अनकी खुब किरकिरी हुई थी. इसके अलावे उन्होंने हेमंत करकरे को लेकर भी विवादित बयान दिया था.