प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल किया : शाह और राजनाथ सिंह समेत मौजूद रहे ये दिग्गज नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल किया : शाह और राजनाथ सिंह समेत मौजूद रहे ये दिग्गज नेता

DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में मां गंगा और काल भैरव से आशीर्वाद लेने के बाद तीसरी बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वाराणसी डीएम के ऑफिस में जाकर पीएम मोदी ने अपने नॉमिनेशन का पर्चा भरा। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी और एनडीए के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे।


दरअसल, वाराणसी संसदीय सीट से बीजेपी ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के आज आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएम के ऑफिस में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर पूजा अर्चना की। गंगा आरती के साथ उन्होंने काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को खास बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी कर रखी थी। बीजेपी और एनडीए के तमाम बड़े नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहे। पीएम के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और मोदी कैबिनेट के कुल 36 मंत्री शामिल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में वीवीआईपी भी पीएम के नॉमिनेशन के दौरान काशी में मौजूद थे।


बता दें कि वाराणसी संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यानी 1 जून को वोटिंग होनी है। इस सीट से कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को इस बार भी अपना उम्मीदवार बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी अजय राय पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में थे। उस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने सपा की शालिनी यादव को करीब पांच लाख वोट से हराया था जबकि कांग्रेस के अजय राय तीसरे नंबर पर रहे थे।