1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Jun 2024 01:38:12 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश के 9 करोड़ से भी अधिक किसानो के लिए गुड न्यूज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जल्द ही जारी करने वाले हैं। केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की डेट फाइनल कर दी है। देश के करोड़ो किसान इस दिन का बेसब्री से इंतजार रह रहे थे।
दरअसल, तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस पहली फाइल पर साइन किया था, वह किसान कल्याण की फाइल थी। किसान कल्याण के तहत ही देश के 9 करोड़ से भी अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने पर कृषि कार्य के लिए दो हजार रुपए उनके खाते में भेजे जाते हैं।
इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा फरवरी महीने में 16वीं किस्त जारी की गई थी। शपथ ग्रहण करने के अगले ही दिन 10 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए जारी कर दिए थे। किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
देश के करोड़ों किसानों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की डेट फाइनल कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर देंगे। इसके बाद 9.3 करोड़ किसानों को खातों में 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2019 के फरवरी महीने में इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की थी। देश के सभी किसानों के परिवारों को कृषि और उससे संबंधित कार्य को पूरा करने के लिए इस योजना को दिसंबर 2018 से ही प्रभावी कर दिया गया था। इस योजना के पात्र किसानों को सरकार साल में 6 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। हर चार महीने में दो हजार रुपए की तीन किस्त किसानों के बैंक खातों में जमा कर दी जाती है।