प्रभुनाथ सिंह से मिलने पहुंचे ओसामा, सीवान और सारण की सियासत के लिए खास हो सकती मुलाकात

प्रभुनाथ सिंह से मिलने पहुंचे ओसामा, सीवान और सारण की सियासत के लिए खास हो सकती मुलाकात

SARAN : सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से मुलाकात की है. मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से लगातार तमाम नेताओं के उनके सीवान स्थिति पैतृक गांव जाने का सिलसिला जारी है. ओसामा से मुलाकात करने के लिए तमाम नेता प्रतापपुर पहुंच रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ ओसामा ने मशरक पहुंचकर प्रभुनाथ सिंह से मुलाकात की है. 


सीवान और सारण की सियासत के लिए इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा अचानक से मशरक पहुंचे और वहां प्रभुनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई. हालांकि इस मुलाकात के बाद ना तो प्रभुनाथ सिंह ने कुछ कहा और ना ही ओसामा ने. इस दौरान प्रभुनाथ सिंह के आवास के बाहर समर्थकों की बड़ी तादाद मौजूद रही. 


आपको बता दें कि शहाबुद्दीन और प्रभुनाथ सिंह के बीच रिश्ते बेहद खास रहे हैं. शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में बंद थे और कोरोना होने के बाद दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह भी फिलहाल जेल में बंद हैं. पिछले दिनों उन्हें हजारीबाग जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था. अपने घर में शादी समारोह होने के कारण प्रभुनाथ सिंह इन दिनों अपने पैतृक गांव में है.


लगातार यह खबरें आ रही हैं कि शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनका परिवार और समर्थक लालू परिवार से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में प्रभुनाथ सिंह से ओसामा की यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है. प्रभुनाथ सिंह के आवास पहुंचे ओसामा ने फिलहाल अपने पत्ते तो नहीं खोले हैं. लेकिन इतना जरूर है कि अगर प्रभुनाथ सिंह की कोशिशें रंग लाई तो आरजेडी नेतृत्व से शहाबुद्दीन के परिवार की नाराजगी खत्म हो सकती है.