1st Bihar Published by: 17 Updated Thu, 12 Sep 2019 12:44:32 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: 'बाहुबली' फेम और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को लेकर फैंस की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. पहले भी कई बार एक्टर प्रभास के फैंस में उनके प्रति दीवानगी देखी गई है लेकिन इस बार तो दीवानगी मानों पागलपंती ही बन गई. तेलंगाना के जंगम में प्रभास के डाई हार्ड फैन ने बुधवार को ऐसा कुछ किया जिसने सभी को हैरान कर दिया है. प्रभास से मिलने और उनकी एक झलक पाने के लिए उनका एक फैन मोबाइल टावर पर चढ़ गया. और अपने हीरो प्रभास से मिलने का डिमांड करने लगा. यही नहीं फैन ने प्रभास से ना मिलने पर टावर से कूदने की धमकी भी दी. सोशल मीडिया पर प्रभास के इस क्रेजी फैन के मोबाइल टावर पर चढ़ने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. सुचना के मुताबिक अपने आपको प्रभास का फैन बताने वाला ये युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा और वहां से कूदने की धमकी देने लगा साथ ही कहा कि अगर उसकी प्रभास के साथ मीटिंग अरेंज नहीं की गई तो वो फोन टावर से कूद जाएगा. वहा मौजूद पुलिस और लोगों ने युवक को मनाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने नीचे आने से मना कर दिया. हालांकि वहा मौजूद पुलिस ने उस युवक को मसक़तों बाद समझा बुझाकर मामला हैंडल कर लिया लेकिन एक्टर प्रभास को इस घटना के बारे में बताया गया है या नहीं, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.