1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 13 Jul 2019 08:20:38 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: पूर्वी चम्पारण में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने तीन लोगों की जान ले ली है. एक शख्स और बच्चे की मौत डूबकर तो वहीं एक महिला की मौत दिवार गिरने से हो गई है. भारी बारिश के कारण मोतिहारी सदर अस्पताल तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. पानी मे डूबने से मौत होने के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से बच्चे के शव को वापस घर ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला. जिसके कारण परिजन बच्चे के शव को गोद में उठा कर अस्पताल से बाहर लाए और प्राइवेट गाड़ी से घर ले गए. मृतक शिकारगंज थाना के हराज गांव का था. इस दौरान अस्पताल प्रशासन और पुलिस के सारे दावे फेल होते दिखाई दिए. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट