पोस्टर से ललन सिंह की तस्वीर गायब रहने पर अभय कुशवाहा बोले.. गलती से ऐसा हुआ, नेतृत्व कार्रवाई करे तो भी तैयार हूँ

पोस्टर से ललन सिंह की तस्वीर गायब रहने पर अभय कुशवाहा बोले.. गलती से ऐसा हुआ, नेतृत्व कार्रवाई करे तो भी तैयार हूँ

PATNA : जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत वाले पोस्टर में सुबह सवेरे जनता दल यूनाइटेड के की अंदरूनी सियासत को गरमा दिया. दरअसल पार्टी के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा की तरफ से पटना में प्रदेश कार्यालय समेत कई जगहों पर पोस्टर लगवाए गए. इन पोस्टरों में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को ही जगह नहीं दी गई. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पोस्टर लगवाने वाले अभय कुशवाहा पर कार्यवाही करने की बात कह डाली. इस मामले में अभय कुशवाहा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.


फर्स्ट बिहार से बातचीत में अभय कुशवाहा ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर पोस्टर में भूलवश नहीं लगी. अभय कुशवाहा ने कहा है कि उन्होंने पोस्टर देखा नहीं है. अपने समर्थकों को उन्होंने पोस्टर लगवाने के लिए कह दिया था. अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर पोस्टर में नहीं है. तो यह गलती से हुआ है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. आरसीपी सिंह पार्टी के नेता है और उनके स्वागत के मकसद से पोस्टर लगवाए गए. इसके बावजूद अगर पार्टी नेतृत्व उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करता है तो वह उसका सामना करने को तैयार हैं.


अबे कुशवाहा ने कहा है कि ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी तस्वीर पोस्टर में होनी चाहिए थी. आगे जो पोस्टर लगेंगे, उसमें इसका ख्याल रखा जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी तरफ से जो पोस्टर फिलहाल लगाए गए हैं, उन्हें हटाया जाएगा. अभय कुशवाहा ने कहा कि ऐसा नहीं है, जो पोस्टर लग चुके हैं, उन्हें हटाने का सवाल नहीं. हम नए पोस्टर में ललन सिंह को जगह देंगे. वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अभय कुशवाहा ने कहा कि आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की जा रही है. 16 अगस्त को पटना में युवा जेडीयू के कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाएंगे.