पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार के अपहरण मामले पर सुनवाई, जमानत के लिए कोर्ट ने मांगी केेस डायरी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Oct 2022 02:47:51 PM IST

पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार के अपहरण मामले पर सुनवाई, जमानत के लिए कोर्ट ने मांगी केेस डायरी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपहरण के एक मामले में फजीहत झेलने के बाद उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और अब उनका मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में आज यानी बुधवार को पटना हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अब कोर्ट ने पुलिस से केस की डायरी मांगी है। 




आपको बता दें, कार्तिकेय कुमार के अपहरण मामले में निचले न्‍यायालय ने वारंट जारी किया था। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल उन्हें गिरफ्तार करने से मना किया है। इसके लिए एक तारीख निर्धारित की गई है, जिसके बाद पटना पुलिस ने वारंट कोर्ट को वापस कर दिया। पटना पुलिस का दावा है कि एमएलसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए गुहार लगाई जाएगी। निचली अदालत में पिछली कुछ तारीख पर इस मामले की सुनवाई टाली जा रही है। 




वहीं, कार्तिकेय कुमार ने पटना हाइकोर्ट में अग्र‍िम जमानत के लिए अर्जी लगाई है। कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए केस की डायरी मांगी है। न्यायाधीश सुनील कुमार पंवार की एकलपीठ इस अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई कर रही है। कार्तिकेय कुमार पर आरोप है कि अपहरण मामले में उनका भी हाथ है।