पूजा का प्रसाद खाने से 120 लोगों की तबियत बिगड़ी, मचा हड़कंप

पूजा का प्रसाद खाने से 120 लोगों की तबियत बिगड़ी, मचा हड़कंप

VAISHALI: घटना वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के महथी धर्मचंद पंचायत के वार्ड नंबर 10 की है, जहां पूजा का प्रसाद खाने से 120 लोगों की तबियत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि इन्हे फ़ूड प्वाइजनिंग हो गया है। बीमार लोगों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। जब तक ये लोग ठीक नहीं हो जाते तब तक  मेडिकल टीम गांव में कैंप करेगी। 



मिली जानकारी के मुताबिक़ शनिवार देर रात से ही एक-एक कर सभी लोग बीमार होने लगे, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। रविवार दोपहर तक गांव के अधिकतर लोग उल्टी-दस्त, पेट दर्द से परेशां हो गए। सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंची, जिसके बाद बीमार लोगों का इलाज शुरू हुआ। साथ ही उन्हें ओआरएस के पैकेट दिए गए। पांच लोगों को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी ले जाया गया।



मामले को लेकर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अमिताभ कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार शाम विशनपुर गोविंद गांव में एक शख्स के घर सत्यनारायण भगवान की पूजा हुई थी। पूजा के प्रसाद में केले के घौद को पकाने के लिए केमिकल में डालने के बाद उबाला भी गया था। इसी वजह से सभी लोगों की तबियत बिगड़ गई। फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है।