महेश भट्ट के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल, पूजा भट्ट ने पिता के निधन की खबर पर कही ये बात

महेश भट्ट के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल, पूजा भट्ट ने पिता के निधन की खबर पर कही ये बात

शुक्रवार को सिंटा ऑफिशियल नाम के ट्विटर हैंडल से महेश भट्ट के निधन की सूचना दी गई. पोस्ट में एक फोटो के साथ लिखा गया था, ""श्रीमहेश भट्ट के निधन पर सिंटा गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं . इसके बाद से उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर पूजा भट्ट ने पिता महेश भट्ट के निधन की खबर का खंडन करते हुए. सबूत के तौर पर पिता महेश की दो फोटो भी शेयर की हैं, जिनमें वे घर में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे थे. दरअसल, सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी थी कि दिल का दौरा पड़ने से महेश भट्ट का निधन हो गया है. https://www.instagram.com/p/B2EvZZLhoKH/ पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ""अफवाह फैलाने वालों और मेरे पिता महेश भट्ट की दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर सुन परेशान हो रहे लोगों के लिए सबूत है कि वे हमेशा की तरह खतरनाक जिंदादिल जिंदगी जी रहे हैं और वह भी लाल जूतों में.