पॉलिसीधारकों को सरकार ने दी बड़ी राहत,लॉकडाउन के दौरान गाड़ी इंश्योरेंस एक्सपायर करने पर नहीं लगेगा फाइन

पॉलिसीधारकों को सरकार ने दी बड़ी राहत,लॉकडाउन के दौरान गाड़ी इंश्योरेंस एक्सपायर करने पर नहीं लगेगा फाइन

DESK : पॉलिसीधारकों को सरकार ने दी बड़ी राहत दी है.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा पॉलिसीधारकों को स्वास्थ्य-मोटर बीमा पॉलिसी रिन्यू करने के लिए अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है. 

वित्त मंत्री ने आम लोगों को राहत देते हुए कहा कि 'ऐसे पॉलिसीधारक जिनकी स्वास्थ्य और मोटर (3rd पार्टी) बीमा पॉलिसी लॉकडाउन के कारण रिन्यू नहीं हो पाई थीं, सरकार ने उन पॉलिसीधारकों को अपनी पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए 15 मई 2020 या उससे पहले भुगतान करने की अनुमति दी है. 25 मार्च से 3 मई के बीच देय (due) पॉलिसियों के लिए है ताकि इस अवधि के दौरान बिना किसी परेशानी के भुगतान सुनिश्चित किया जा सके.'

बता दें कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान लोगों को घर ने बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. तो इस दौरान जिनका भी इंश्योरेंस एक्सपायर हो गया है उन्हें फाइन देने का डर सता रहा था. लेकिन सरकार ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए 15 मई तक का वक्त दे दिया है.