MUZAFFARPUR: बिहार में कोरोना का कहर बिहार पुलिस पर भी जारी है. पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी इंस्पेक्टर समेत 16 दारोगा कोरोना के संक्रमित हो गई है. जिसके बाद केस की जांच ठप हो गई है.
कई जमादार भी क्वॉरेंटाइन
कई थानों के जमादार भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनके साथ ही दो दर्जन पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन में हैं. कई केस के आईओ के कोरोना होने के कारण जिले के सात सौ से अधिक केस प्रभावित हुआ हो गया है. कोरोना के डर से कोई दूसरा चार्ज भी नहीं ले रहा है.
एसएसपी कर रहे खुद समीक्षा
स्थिति ये हो गई है कि एसएसपी जयंत कांत थाने में घूम- घूमकर पुराने कांडों की समीक्षा खुद कर रहे हैं. कोशिश है कि जेल भेजे गए अपराधियों का चार्जशीट दाखिल समय पर हो जाए. बता दें कि पटना में भी यही हाल है. यहां के 10 थानेदार समेत 30 दारोगा कोरोना संक्रमित हो गए है. जिसके कारण सभी होम क्वॉरेंटाइन है. ऐसे में इनको घर से ही काम करने का आदेश दिया गया है. लेकिन काम प्रभावित हो रहा है. पटना में सैकड़ों जवान कोरोना संक्रमित है. कई जिलों की स्थिति भी यही है.