आखिर कहां से आया रुपक के पास अवैध हथियार, पुलिस करेगी परिजनों से पूछताछ

आखिर कहां से आया रुपक के पास अवैध हथियार, पुलिस करेगी परिजनों से पूछताछ

PATNA:  फेसबुक से परवान चढ़े प्यार की नियती ऐसी होगी यह शायद रुपक ने भी नहीं सोचा था. अपनी प्रेमिका के प्यार में पागल रुपक ने आखिरकार उसकी रुसवाई से तंग आकर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. लेकिन रुपक की मौत के बाद अब इस कहानी के कई पेंच खुलकर सामने आ रहे हैं. पुलिस इस बात की पड़ताल करने में लगी है कि आखिर किन परिस्थितियों में रुपक ने खुदकुशी की. साथ ही खुदकुशी करने के लिए रुपक के पास हथियार कहां से आए. इस मामले में पुलिस अब रुपक के परिवारवालों से पूछताछ कर सकती है. दरअसल इस लव स्टोरी के कई एंगल हैं. रुपक को पहले प्यार होता है, प्यार परवान चढ़ता है लेकिन इस बीच एक तीसरे की एंट्री ने रुपक की सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया. बाद में रुपक की प्रेमिका के घरवालों ने भी उसे रुपक से मिलने को मना कर दिया. इन सब बातों से परेशान रुपक ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया लेकिन परिवारवालों के दबाव के आगे वो उससे मिलने नहीं जा सकी. इस बात से नाराज रुपक ने अपनी कार में ही गोली मारकर खुदकुशी कर ली और जीवन लीला खत्म कर दी. पटना से राजन की रिपोर्ट