DESK : कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में इससे लड़ रहे कोरोना वारियर्स की जान अब जाने लगी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में अबतक कोरोना की चपेट में आने से तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.
पुलिसवालों को कोरोना से बचान के लिए अब मुंबई पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. अब मुंबई में 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसवालों से ड्यूटी नहीं कराने का फैसला किया है.
इस बारे में मुंबई पुलिस के कमिश्नर ने बताया है कि तीन पुलिसवालों की मौत होने के बाद पुलिस विभाग ने यह फैसला लिया है. अबतक राज्य में 96 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 40 अकेले मुंबई के हैं. बता दें कि अबतक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8 हजार 590 मामले हैं, जिसमें से 369 लोगों की मौत हो चुकी हैं.