1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Feb 2020 07:47:57 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : रिटायर्ड DSP उत्तीम सिंह पुलिस रिमांड में ज्यादा देत तक सवालों का सामना नहीं कर सके और तुरंत ही अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में उत्तीम सिंह ने अपनी पहली प्रेमिका की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस अन्य कई बातों की जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है.
बता दें अपनी पहली प्रेमिका की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के आरोपी डीएसपी बेउर जेल में बंद हैं. मंगलवार को ही पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लिया था और उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान डीएसपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस मृतक महिला के शव की तलाश कर रही है. जरुरत पड़ने पर रिटायर्ड डीएसपी को भी घटना स्थल पर ले जाया जाएगा.
ऐसे खुला मामला
6 दिसंबर से गायब मीना देवी के बेटे ने पुलिस में लिखित शिकायत दी कि उसकी मां को रिटायर्ड डीएसपी उत्तिम सिंह ने गायब कराया है और उसके साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की थी. बेटे ने बताया कि उसकी मां से 5 दिसंबर को दोपहर में आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी. उस वक्त से मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. बेटे ने बताया कि 6 दिसंबर को उसकी पत्नी के मोबाइल पर मां के नंबर से एक मिस कॉल आया था. आरोपी रिटायर्ड डीएसपी उत्तम सिंह पूर्व में अगमकुआं और गांधी मैदान थाने के थानेदार रह चुके हैं. महिला के बेटे ने बताया कि जब डीएसपी पूर्व में अगमकुआं के थानेदार थे तब उन्होंने एक केस दर्ज किया था. जिसमें महिला का नाम था. डीएसपी अक्सर महिला को फंसाने की धमकी देते थे. मां के गायब होने के बाद बेटे ने जब कमरा खंगालना शुरू किया तो उसे अलमारी से एक सीडी मिली. इसी सीडी में कुछ आवाज़ रिकार्ड हैं.मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की, जिसके बाद रिटायर्ड डीएसपी की दूसरी माशूका गिरिजा देवी को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों टूट गए और पूरा राज पुलिस को बता दिया.