DESK : पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया है. इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होने पर यह पता चला है कि कई नेता कॉल गर्ल के रेगुलर कस्टमर हैं. यहां धंधे के लिए देसी से लेकर विदेशी कॉल गर्ल लायी जाती रही हैं. इस रैकेट में उजबेकिस्तान, थाईलैंड सहित अन्य देशों से लड़कियां जिस्म के धंधे के लिए लायी गई. पुलिस ने सेक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले मकान मालिक को किया है.
दो मकान में जिस्म का धंधा
घटना उत्तरप्रदेश के बनारस की है. जहां वाराणसी के संजय नगर कॉलोनी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने उजबेकिस्तान की लड़की का पासपोर्ट बरामद किया है. थाईलैंड की लड़कियों का लिंक पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने मकान मालिक संजय सिंह उर्फ पप्पू को अरेस्ट किया है. जो खुद इस रॉकेट को चलाता था. वह डेटिंग एप के माध्यम से पिछले एक साल से जिस्म का व्यापर कर रहा है. इससे पहले वह इसी इलाके के एक अन्य मकान में भी रैकेट चला रहा था, लेकिन लोगों ने जब विरोध किया तो वहां बंद कर दिया. हां पर असम, बंगाल, मुंबई, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की लड़कियां भी आती थीं.
3 से 5 हजार तक लड़कियों का रेट
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि एक कस्टमर से 3000 से 5000 रुपए लिये जाते थे. सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियों को 1500 से 2500 रुपए दिए जाते थे. सेक्स रैकेट से संजय ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है. पुलिस ने मकान सील कर संजय सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अबतक 4 कॉल गर्ल्स और 4 कस्टमर को जेल भेजा जा चुका है.
कई नेता जिस्म के रेगुलर कस्टमर
पुलिस ने आरोपी संजय सिंह के पास से एक पॉकेट डायरी बरामद की है. इसमें उन ग्राहकों के नाम हैं जो यहां रेगुलर आते-जाते थे. पुलिस की मानें तो इसमें कई नेताओं के नाम शामिल हैं. क्योंकि डायरी में सफेदपोशों के नाम भी हैं. वहीं आस-पास के लोगों का भी कहना है कि संजय सिंह के मकान में लग्जरी गाड़ियां भी आती थीं. आरोपी के मकान में करीब 15 कमरे हैं. वह हर रोज 15-20 लोगों को बुलाता था. ऐसे में वह रोज औसतन करीब 50 हजार रुपये का धंधा कर रहा था.
थाना से महज एक किमी दूर चल रहा था धंधा
पहाड़िया पुलिस स्टेशन से महज एक किलोमीटर दूर यह सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. लेकिन थाना प्रभारी और बीट प्रभारी को जानकारी नहीं थी. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि वे पिछले 15 दिन से पुलिस को इसकी सूचना दे रहे थे, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. हालांकि जब अफसरों ने छापेमारी कर कमरे की तलाशी ली तो करीब एक लाख रुपए, एक अमेरिकन डॉलर, अलग-अलग देशों के 25 सिक्के, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 46 कारतूस, सैकड़ों कंडोम, उत्तेजक दवाएं,आपत्तिजनक फोटो, देश और अन्य शहर के दर्जन भर से अधिक लोगों के आधार, मतदाता पहचान पत्र बरामद हुए हैं.