ब्रेकिंग न्यूज़

Viral Letter: बॉर्डर पर जाना चाहता है बिहार का यह शिक्षक, ACS सिद्धार्थ से मांगी इजाजत Family dispute and misuse of law: सिर्फ बदला या कुछ और...क्यों महिलाएं दर्ज करवा रही हैं झूठे केस? सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की देश भर में गूंज... पाकिस्तान पर हमले की रात जन्में 13 नवजातों को मिला यह देशभक्ति से जुड़ा नाम India Pakistan: अब कर्जा लेकर जंग लड़ेगा भिखारी मुल्क, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने फैलाया कटोरा, 2 दिन में ही निकल गई हेकड़ी Special 6: देश के भीतर बैठे गद्दारों की मरम्मत के लिए विशेष टीम गठित, पाकिस्तान समर्थकों में मची खलबली Satyapal Malik: सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू का पाकिस्तान में हुआ सियासी इस्तेमाल,संसद में हुआ जिक्र Bihar News: पटना में छात्र ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, 2 दिन तक कमरे में पड़ा रहा शव Bihar Water Sports : अब विहार में भी गोवा जैसा ...शुरू होंगे वॉटर स्पोर्ट्स, बढ़ेगा पर्यटन रोमांच India pakistan war 2025: जानिए क्या होता है 'काइनेटिक' और 'नॉन-काइनेटिक' हमला...भारत ने पाकिस्तान पर किया दोनों का इस्तेमाल! India Pakistan War: पाकिस्तान की मदद करने खुलकर मैदान में उतरा तुर्की, इस गद्दार को सबक सिखाने का भारत के पास सुनहरा अवसर

सेक्स रैकेट में पकड़ी गई 4 कॉल गर्ल, जिस्म के रेगुलर कस्टमर में कई नेता शामिल

1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Feb 2020 03:49:38 PM IST

सेक्स रैकेट में पकड़ी गई 4 कॉल गर्ल, जिस्म के रेगुलर कस्टमर में कई नेता शामिल

- फ़ोटो

DESK : पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया है. इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होने पर यह पता चला है कि कई नेता कॉल गर्ल के रेगुलर कस्टमर हैं. यहां धंधे के लिए देसी से लेकर विदेशी कॉल गर्ल लायी जाती रही हैं. इस रैकेट में उजबेकिस्तान, थाईलैंड सहित अन्य देशों से लड़कियां जिस्म के धंधे के लिए लायी गई. पुलिस ने सेक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले मकान मालिक को किया है.


दो मकान में जिस्म का धंधा
घटना उत्तरप्रदेश के बनारस की है. जहां वाराणसी के संजय नगर कॉलोनी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने उजबेकिस्तान की लड़की का पासपोर्ट बरामद किया है. थाईलैंड की लड़कियों का लिंक पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने मकान मालिक संजय सिंह उर्फ पप्पू को अरेस्ट किया है. जो खुद इस रॉकेट को चलाता था. वह डेटिंग एप के माध्यम से पिछले एक साल से जिस्म का व्यापर कर रहा है. इससे पहले वह इसी इलाके के एक अन्य मकान में भी रैकेट चला रहा था, लेकिन लोगों ने जब विरोध किया तो वहां बंद कर दिया. हां पर असम, बंगाल, मुंबई, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की लड़कियां भी आती थीं. 


3 से 5 हजार तक लड़कियों का रेट
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि एक कस्टमर से 3000 से 5000 रुपए लिये जाते थे. सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियों को 1500 से 2500 रुपए दिए जाते थे. सेक्स रैकेट से संजय ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है. पुलिस ने मकान सील कर संजय सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अबतक 4 कॉल गर्ल्स और 4 कस्टमर को जेल भेजा जा चुका है. 


कई नेता जिस्म के रेगुलर कस्टमर
पुलिस ने आरोपी संजय सिंह के पास से एक पॉकेट डायरी बरामद की है. इसमें उन ग्राहकों के नाम हैं जो यहां रेगुलर आते-जाते थे. पुलिस की मानें तो इसमें कई नेताओं के नाम शामिल हैं. क्योंकि डायरी में सफेदपोशों के नाम भी हैं. वहीं आस-पास के लोगों का भी कहना है कि संजय सिंह के मकान में लग्जरी गाड़ियां भी आती थीं. आरोपी के मकान में करीब 15 कमरे हैं. वह हर रोज 15-20 लोगों को बुलाता था. ऐसे में वह रोज औसतन करीब 50 हजार रुपये का धंधा कर रहा था.


थाना से महज एक किमी दूर चल रहा था धंधा
पहाड़िया पुलिस स्टेशन से महज एक किलोमीटर दूर यह सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. लेकिन थाना प्रभारी और बीट प्रभारी को जानकारी नहीं थी. वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि वे पिछले 15 दिन से पुलिस को इसकी सूचना दे रहे थे, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. हालांकि जब अफसरों ने छापेमारी कर कमरे की तलाशी ली तो करीब एक लाख रुपए, एक अमेरिकन डॉलर, अलग-अलग देशों के 25 सिक्के, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 46 कारतूस, सैकड़ों कंडोम, उत्तेजक दवाएं,आपत्तिजनक फोटो, देश और अन्य शहर के दर्जन भर से अधिक लोगों के आधार, मतदाता पहचान पत्र बरामद हुए हैं.