DESK : कई दिनों से होटल में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापामारी कर 12 लड़कियों को 11 लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. इस बड़ी कार्रवाई में कॉलेज की भी लड़कियां पकड़ी गई हैं, जो ग्रेजुएशन की स्टूडेंट बताई जा रही हैं. गिरफ्तार ग्राहकों और लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मामला राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर का है, जहां ग्रेटर नोएडा के चीती गांव के पास कई दिनों से होटल में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि शहर के एक बड़े होटल में जिस्मफरोशी का यह धंधा कई दिनों से चल रहा था. नोएडा, बुलंदशहर और आसपास के इलाके से लोग रंगरेलियां मनाने आते थे. जब पुलिस को इस बात की भनक लगी तो पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मौके से 12 लड़कियों को 11 लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. पुलिस ने होटल के संचालक को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी बृजनंदन राय ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सेक्स रैकेट की धाराओं में कोतवाली में केस दर्ज कराया है. साथ ही सभी का मेडिकल भी कराया गया है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कमिश्नर आलोक सिंह ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए चार कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल और एक ड्राइवर को लाइन हाजिर किया है. बाकी संदिग्ध पुलिसकर्मियों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार महिलाओं को नोएडा स्थित वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है. जबकि पुरुषों से देर शाम तक कोतवाली में पूछताछ की जा है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि दनकौर-सिकंदराबाद रोड स्थित न्यू क्राउन प्लाजा होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. होटल साल 2014 से संचलित किया जा रहा है. इसमें चीती गांव निवासी ज्ञानेंद्र मैनेजर है. इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई की और एक बड़ी टीम के साथ उस होटल में छापेमारी की. जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि होटल में खुलेआम सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. पुलिस ने संचालक को हिरासत में लेकर होटल के कमरे खुलवाए. सभी कमरों में मौजूद महिला और पुरुषों को भी दबोच लिया. कुछ महिलाएं पुलिस को देखकर भागने लगी, जिनको महिला कॉन्स्टेबल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया.