VAISHALI: पूरे देश के यूथ आज वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रेमी जोड़े आज कुछ गड़बड़ ना कर दें, इसलिए पुलिस की टीम भी काफी चौकस है. क्राइम को कंट्रोल करने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है. पुलिस ने कई होटल में छापेमारी करके प्रेमी जोड़े को पकड़ा है.
वैशाली के हाजीपुर स्टेशन रोड के कई होटलों में पुलिस की टीम ने रेड मारा. पुलिस का छापा पड़ने से होटल संचालकों के साथ प्रेमी जोड़े में हड़कंप मच गया. पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित दर्जनों आवासीय होटलों में सघन छापेमारी की. पुलिस रेड के दौरान आपत्तिजनक हालत में 10 प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने होटल से पकड़ा है. करीब 3 घंटे तक छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने कई सारे होटल में रेड मारा.
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर कई होटलों में छापेमारी अभियान चलाई गई है. जिसमें कई अनियमितता पाई गई है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोषी पाए जाने पर होटल मालिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.