पुलिस हिरासत में फारुख अब्दुल्ला की बहन और बेटी, जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का कर रहे थे विरोध

पुलिस हिरासत में फारुख अब्दुल्ला की बहन और बेटी, जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का कर रहे थे विरोध

DESK: जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाए जान के विरोध में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला की बहन और बेटी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके साथ उनके कुछ समर्थकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. राज्य से धारा 370  हटाए जाने के बाद पहली बार कश्मीर के लाल चौक पर लोगों ने प्रदर्शन किया है.

बता दें कि राज्य में धारा 370 को हटाए जाने के बाद से फारुख अब्दुल्ला उनके बेटे उमर अब्दुल्ला सहित कई नेता अभी भी नजरबंद हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से सरकार ने राहत देते हुए कई नेताओं पर से नजरबंदी हटाई है और उन्हें रिहा भी किया है.

जम्मू कश्मीर प्रशासन की ढील की वजह से सोमवार से कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल काम कर रहे हैं और धीरे धीरे पाबंदियों को हटाया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्दी ही राज्य में लगी इंटरनेट सेवाओं पर से भी प्रतिबंध हटाया जा सकता है.