1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Aug 2020 02:08:36 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना काल में भी सेक्स रैकेट के धंधे का लगातार खुलासा हो रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिस्मफरोशी के एक बड़े धंधे का खुलासा किया है. किराए के मकाम में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 लड़कियों को 2 कस्टमर के साथ पकड़ा है. उस कमरे से शक्तिवर्धक दवाइयां और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए हैं.
मामला न्यायधानी बिलासपुर इलाके का है. जहां सिविल लाइन थाना इलाके में जिस्मफरोशी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सेक्स रैकेट में शामिल 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इनके साथ 2 कस्टमर भी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं. बताया जा रहा है की गिरफ्तार हुई युवतियों में दिल्ली, मध्यप्रदेश, कलकत्ता और उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्य के कॉलगर्ल्स शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि उसलापुर के हीरा विहार कॉलोनी में मकान किराये से लेकर एक दंपत्ति सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक एक-डेढ़ माह से यहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से रंगेहाथ कॉल गर्ल्स को कस्टमर के साथ अरेस्ट कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक एक दंपत्ति ने यह मकान किराये पर लिया था और देह व्यापार का संचालन कर रहे थे. ये लोग अलग-अलग राज्यों से लड़कियां कॉलगर्ल्स थे. ये लोग फोन के जरिये पूरा व्यापार चलाते थे. इस मामले में पुलिस ने पांच युवतियां और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी ऑनलाइन फोटो शेयर कर ग्राहक को झांसे में लेते थे और अपने सेक्स रैकेट की वारदात को अंजाम देते थे. इनके 3-5 और 10 हजार रुपए की रेट के ग्राहक को फंसाते थे.