SUPAUL : सुपौल जिले में क्राइम कंट्रोल और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी ने एक दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. सहरसा कोशी क्षेत्र के डीआईजी पंकज कुमार प्रवीण के आदेशानुसार एसपी ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेर बदल किया है. विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों को पुलिस कप्तान से इधर से उधर किया है.
सुपौल के पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था को सही तरीके से लागू करने को लेकर कई थानेदारों का तबादला किया है. एसपी कार्यालय से निर्गत आदेश के मुताबिक तबादला किये गए सभी थानेदारों को नए थानों का पदभार संभालने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना सुपौल में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक दीनानाथ मंडल को वीरपुर, अंचल पुलिस निरीक्षक शिवकिशोर प्रसाद को प्रभारी परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र सुपौल, पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला को मरौना थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक नागेंद्र ठाकुर को पिपरा थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार को अंचल पुलिस निरीक्षक त्रिवेणीगंज और राघोपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को भीमनगर ओपी थानाध्यक्ष में पदस्थापित किया है.
इनके अलावा राजेश्वरी ओपी थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि को प्रभारी अभियोजन कोषांग सुपौल कोर्ट, पुलिस अवर निरीक्षक रामाशंकर को राजेश्वरी ओपी का थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार केसरी को थानाध्यक्ष वीरपुर,पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को सुपौल सदर थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार को थानाध्यक्ष निर्मली औऱ पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी को जदिया थानाध्यक्ष बनाया गया है.