NALANDA : बिहार में कोरोना काल में भी आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. आये दिन राज्य के अलग-अलग इलाकों में अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस वक्त एक ताजा खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है. जहां एक बड़ी लूट की कोशिश नाकाम हो गई है. पुलिस की वर्दी में रुपये लूटने पहुंचे अपराधी फरार हो गए हैं. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना नालंदा जिले के लहेरी थाना इलाके की है. यहां एचडीएफसी बैंक रामचन्द्रपुर शाखा की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबतोड़ फायरिंग कर रुपये लूटने की कोशिश की है. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक सीएमएस कर्मी बैंक से रुपए लेकर एटीएम में लोड करने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस की वर्दी में पहुंचे अपराधियों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सीएमएस कर्मी बैंक से 56 लाख रुपये लेकर एटीएम में लोड करने जा रहे थे. हालाँकि उनकी सूझबूझ से एक बड़ी लूट के मंसूबे पर पानी फिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.